नलगांव-भटियाणा मार्ग के निर्माण का रास्ता साफ

नारायणबगड़। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले सालों में उत्तरी कड़ाकोट पट्टी की 12 ग्राम पंचायतों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सकेगा। केंद्र सरकार के वन और पर्यावरण मंत्रालय ने नलगांव-भटियाणा मोटर मार्ग के निर्माण की स्वीकृति दे दी है।
वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने बीते 15 मई के अपने शासनादेश में सड़क की स्वीकृति प्रदान की है। विभाग ने वन क्षेत्र की 13.230 हेक्टेयर भूमि को वन विभाग से लोनिवि थराली को सड़क निर्माण के लिए प्रत्यावर्तन करने की बात कही है। शासनादेश में 473 पेड़-पौधों के पातन की अनुमति भी प्रदान की गई है।
इधर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवतार सिंह फरस्वाण, ग्राम प्रधान एलएस नेगी, गंगा सिंह नेगी, यशपाल नेगी, भगत नेगी ने सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने पर शासन, प्रशासन और सांसद का आभार व्यक्त किया है। सड़क बनने से प्रथम विक्टोरिया क्रांस दरवान सिंह नेगी के पैतृक गांव कफारतीर के लोगों को भी यातायात सुविधा मिल सकेगी।

सात सालों से रुका पड़ा है काम
वर्ष 2006 में स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत प्रखंड के कफारतीर, जाखपाटियूं, सैंज, चिरखून, कोठली, कौथरा, सुनभी, कोट, भटियाणा आदि ग्राम पंचायतों को सड़क से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 20 किमी नलगांव-भटियाणा मोटर मार्ग की स्वीकृति दी थी। लेकिन वन अधिनियम की बाध्यताओं के चलते मार्ग निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो पाया। इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने कई बार आंदोलन भी किए। इधर अब एक ओर जहां पिंडर नदी पर स्टील गार्डर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। वहीं भारत सरकार ने भी सड़क निर्माण के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Related posts