नप कर्मियों को एक माह से वेतन नहीं

नयनादेवी (बिलासपुर)। नयनादेवी नगर परिषद कर्मचारियों को पिछले माह का वेतन नहीं मिल पाया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का पद रिक्त होने के कारणा यह समस्या पैदा हुई है। वहीं, अभी तक किसी भी अधिकारी को नगर परिषद का अतिरिक्त कार्यभार भी नहीं सौंपा गया है। जिसके चलते नयनादेवी नगर परिषद में अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
नगर परिषद अध्यक्ष की ओर से शहरी विकास विभाग को 29 मई को पत्र भेजकर रिक्त पद के बारे अवगत करवाया गया लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। नयनादेवी में कार्यकारी अधिकारी का पद रिक्त होने के कारण अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। एक ओर जहां अभी तक नगर परिषद कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है। वहीं, जन्म, मृत्यु का पंजीकरण, प्रमाण पत्र भी नहीं मिल रहे हैं। इसके अलावा न ही बिजली पानी के कनेक्शन लेने के लिए एनओसी मिल रही है। ऐसे में लोगों को समस्या होना स्वाभाविक है। नयनादेवी नगर परिषद के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने कहा कि रिक्त पद के बारे में शहरी विकास विभाग को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया है। इस संदर्भ में कोई जवाब नहीं मिला है। लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर कार्यकारी अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंप देना चाहिए।

Related posts