नक्शे में नहीं दिखाया पेड़, एमसी ने जांच बैठाई

शिमला। बिना जांच परख नक्शा पास करने का एक और मामला सामने आया है। भराड़ी में निर्माणाधीन भवन के मालिक पर देवदार के दो पेड़ों को सुखाने की शिकायत पर जांच करने पहुंची वन शाखा की टीम ने यह खुलासा किया है। वन मंडलाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि नक्शे में कोई भी पेड़ नहीं दिखाया गया है जबकि साइट पर पेड़ मौजूद हैं। रेंज आफिसर को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की गई है। उधर, देवदार के दो पेड़ सुखाने के आरोप में 40 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।
नगर निगम की वास्तुकार एवं योजनाकार शाखा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। भराड़ी में जिस स्थान पर भवन निर्माण हो रहा है, वहां पेड़ मौजूद हैं जबकि निगम द्वारा स्वीकृत नक्शे में पेड़ का जिक्र तक नहीं है। 1998 में यह नक्शा स्वीकृत हुआ है। नगर निगम के वन मंडलाधिकारी ने बताया कि भराड़ी में दो देवदार के पेड़ों को सुखाने की उन्हें शिकायत मिली थी। सोमवार को जब मौके का निरीक्षण किया तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन साइट पर पेड़ मौजूद हैं जबकि नक्शे में कोई पेड़ नहीं दर्शाया गया है। वन शाखा के रेंज आफिसर को मामले की जांच सौंपी गई है। मामले की रिपोर्ट बनाकर आयुक्त को भेजी जाएगी। इंद्रकुमार ने बताया कि देवदार के दो पेड़ों को सुखाने के मामले में 40 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।

Related posts