नकली सर्टिफिकेट बनाने का भंडाफोड़

नई दिल्ली। राजधानी में नकली सर्टिफिकेट बनाने का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नकली ड्राइविंग लाइसेंस और बर्थ सर्टिफिकेट का धंधा करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को दबोचा है। आरोपियों की पहचान बाबूराम और राम सिंह उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 21 नकली डीएल, विभिन्न राज्यों की परिवहन कार्यालयों की 31 रबर स्टैंप के अलावा, होलोग्राफिक स्टीकर समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस गैंग के अन्य लोगों की तलाश कर रही है। अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि, इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम को सूचना मिली थी नकली डीएल और जन्म प्रमाणपत्र का धंधा करने वाले गैंग के कुछ लोग संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर टी-प्वाइंट के पास आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने गैंग की पहचान कर उनके पास से एक नकली ग्राहक भेजा। दो हजार रुपये में लाइसेंस बनाने की बात तय हुई। कुछ ही देर बाद ग्राहक का लाइसेंस बनकर आ गया। पुलिस ने आरोपी बाबू को नकली लाइसेंस के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर राम सिंह को भी दबोच लिया।
इनके पास से काफी मात्रा में नकली डीएल बनाने का सामान बरामद किया। पूछताछ के दौरान बाबू ने बताया कि वह राम के अलावा अकरम, धर्मवीर, धीरध्वाज और अशोक की मदद से लाइसेंस तैयार करता था। असली दिखने के लिए डीएल पर होलोग्राफिक स्टीकर भी लगाया जाता था। इनके पास से दिल्ली, अंबाला, गुड़गांव, आगरा कानपुर समेत कई अन्य परिवहन कार्यालयों के नकली लाइसेंस व सामान बरामद हुए हैं। उनका गैंग डेढ़ साल से नकली डीएल व बर्थ सर्टिफिकेट बनाने का काम कर रहा है और अब तक करीब 1500 सर्टिफिकेट बना चुका है।

Related posts