नंदा राजजात का दिनपट्टा जारी

घाट/गोपेश्वर। सिद्धपीठ कुरुड़ से शुरू होने वाली विश्व प्रसिद्ध श्री नंदाराज राज यात्रा का दिनपट्टा जारी हो गया है। 30 अगस्त को सिद्धपीठ कुरुड़ राजजात यात्रा का शुभारंभ होगा। रविवार को सिद्धपीठ कुरुड़ में गौड़ ब्राह्मण, 14 सयानों और नंदा राजजात यात्रा समिति के पदाधिकारियों ने यात्रा का दिनपट्टा जारी किया।
दिनपट्टा के तहत 30 अगस्त को बधाण की मां नंदा की डोली का पहला पड़ाव सिद्धपीठ कुरुड़ में होगा। इसके बाद चरबंग गांव, उस्तोली, भेंटी, डुंगरी, स्यूंना, चैपड़ों, नंदकेशरी, फल्दियागांव, ल्वाणी गढ़ीगाड़, लोहाजंग वाण, गैरोली पातल, पातर नचौणियां, शिला समुद्र होते हुए से होम कुंड पहुंचेगी। मां नंदा की डोली 23 सितंबर को अपने ननिहाल देवराड़ा मंदिर पहुंचेगी। यहां मां नंदा छह माह तक प्रवास करेगी। इस दौरान यहां कुरुड़ के गौड़ ब्राह्मण पूजा-अर्चना करेंगे। वहीं, दशोली की मां नंदा की डोली कुरुड़ से कुमजुग, लामसौड़ा लाटू मंदिर, कांडई, बैरासकुंड, मटई, पगना, ल्वाणी, रामणी, आला जोखना, कनोल से वाण पहुंचेगी। यहां से बधाण और दशोली की देव डोलियां एक साथ होमकुंड पहुंचेंगी। इसके बाद दशोली की डोली चंदनियाघाट सुतोल, नारंगी होते हुए सिद्धपीठ कुरुड़ लौटेगी।
इस मौके पर विधायक डा. जीतराम, कुरुड़ मंदिर के अध्यक्ष मंशाराम गौड़, भुवन नौटियाल, राजेश गौड़, कन्हैया प्रसाद, मुंशीचंद्र, प्रकाश चंद्र, बच्चीराम, धनीराम, परशुराम गौड़, शुखवीर सिंह रौतेला, कर्ण सिंह, 14 सयाने त्रिलोक सिंह, राकेश, सुशील, विजेंद्र, महिपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts