
टाहलीवाल (ऊना)। औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल से सटे नंगल खुर्द में रविवार को ग्राम सभा की बैठक की समाप्ति से ठीक पूर्व हंगामा हो गया। बीपीएल श्रेणी में लोगों के चयन को लेकर स्थानीय लोग आपस में उलझ पड़े। बहसबाजी और गाली गलौज को देखते हुए ग्राम पंचायत प्रधान से हरोली से पुलिस को बुलाया। जहां पुलिस ने आकर लोगों को शांत करवाया। ग्राम पंचायत प्रधान शादी लाल ने बताया कि ग्राम सभा की बैठक के दौरान जब कोरम पूरा हो गया तो बीपीएल श्रेणी से लोगों के नाम बदलने को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी को लेकर गांव के दो गुटों में बहस हो गई, जिससे मामला और भी बिगड़ गया। दोनों गुटों में मारपीट की संभावना को देखते हुए पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ गया। उधर, एसएचओ हरोली महेंद्र कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पंचायत के बुलाने पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। जहां आपस में उलझ रहे लोगों को शांत करवाकर ग्राम सभा की कार्रवाई पूरी करवाई गई है।