अल्मोड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप द्वारा नाराज विधायकों से दायित्व छोड़ने संबंधी बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र प्रताप का बयान गैरजिम्मेदाराना और पार्टी विरोधी है। उन्होंने इस तरह के लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करके पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।
बैठक में वक्ताओं ने कहा विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र के विकास से संबंधित मांगों को लोकतांत्रिक ढंग से उठाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात की जाती है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश प्रवक्ता ने दायित्वधारी विधायकों से इस्तीफा मांगकर उनका उपहास उड़ाया है। उन्होंने कहा बीते दिनों हुए नगर निकाय चुनाव नतीजों से भी पार्टी को सबक लेने की जरूरत है क्योंकि अब पंचायत चुनाव भी निकट हैं।
वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं से हाईकमान को भी अवगत कराने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी और संचालन सोभन नगरकोटी ने किया। बैठक में कांग्रेस लोकसभा इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र भोज, परवेज सिद्दीकी, प्रीति बिष्ट, सूरज बनौला, डा.आशा मेहता, सभासद अशोक पांडे, पूरन रौतेला, त्रिलोचन जोशी, सिकंदर पवार, भगवान वर्मा, परितोष जोशी आदि मौजूद थे।