
रोहड़ू। छौहारा क्षेत्र की तांगणू रमई तथा शिमला विधुत परियोजना की सीटू इकाई ने शुक्रवार को धमवाड़ी बाजार में जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ कार्यालय के बाहर नारेबाजी भी की।
सीटू के जिला अध्यक्ष बिहारी सेवगी ने कहा कि परियोजना प्रबंधन की ओर से साल में मजदूरों को मिलने वाली छुट्टियां तय नहीं की गई हैं। मजदूरों को सूचना दिए बिना प्रबंधन ने 18 जनवरी से 20 मार्च तक परियोजना में काम बंद रखा है। इस कार्यकाल का मजदूरों को वेतन भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि तांगणू रमई परियोजना में दो महीने से मजदूरों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। मजदूरों के साथ पूर्व में हुए समझौते पूरे नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि अब मजदूरों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने मांग की है कि परियोजना से निकाले गए मजदूरों को काम पर रखा जाए। सभी मजदूरों को बराबर काम दिया जाए। यदि मजदूरों की मांगों को नहीं माना गया तो वे आंदोलन के लिए तैयार हैं। इस दौरान सीटू के जिला सदस्य रजनीश नेटा, वेद प्रकाश जिंटा, किसान सभा रोहड़ू के अध्यक्ष राज कमल जिंटा, चिड़गांव के अध्यक्ष बिहारी लाल चौहान, संजीव, प्रीतम, दिवान सिंह, सुनील कुमार, पप्पू गुप्ता, मनोज, भूपेंद्र, नरेंद्र, जितेंद्र, हरीश, बिहारी, सरविंद्र, मुकेश छाज्टा, शिशुपाल, विद्या भूषण, मनोज कुमार, विद्या सिंह, राज कुमार तथा महिला मंडल के सदस्य भी उपस्थित थे।