
सैंज (कुल्लू)। बंजार उपमंडल की कोटला और चकुरठा पंचायत में ठप पड़ी पेयजल आपूर्ति अभी तक बहाल नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि यहां करीब छह माह से पानी की सप्लाई बंद है। पेयजल आपूर्ति न होने से दोनों पंचायतों में पानी के लिए हा-हाकार मचा हुआ है।
बंजार भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र महंत ने बताया कि पठारनी, लौल, शंउला और धाराखरी गांव में पीने के पानी की भारी कमी चल रही है। बताया कि रतिपरैश-लौल पेयजल योजना की पाइप लाईन छह माह से बंद पड़ी है। विभाग इसे ठीक नहीं कर रहा। दोनों पंचायतों के करीब दो हजार परिवार पानी के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक जल स्रोत गांव से काफी दूर है। इस कारण लोगों को पानी ढोने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीण लाल सिंह, किशन पालसरा, राजकुमार, रोशन लाल और कुर्म दत्त ने बताया कि पाइप लाइन बर्फबारी से क्षतिग्रस्त हुई थी लेकिन छह माह से विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा है। जिप सदस्य निर्मला महंत और प्रधान हरि सिंह ने कहा कि पेयजल को लेकर चल रही परेशानी का मामला उच्च अधिकारियों के सामने उठाया है। आईपीएच विभाग लारजी के एसडीओ डीके लोहिया ने कहा कि लाइन जल्दी ठीक की जा रही है।