बद्दी (सोलन)। कांगड़ा के शाहपुर निवासी स्वरूप सिंह चार साल से बद्दी में एक उद्योग में तैनात था। मृतक स्वरूप सिंह के दोनों भाई भी बद्दी में काम करते थे। छोटा भाई कमल इसी कंपनी में चालक का काम करता है। इस कारण कंपनी ने उसे अंदर ही कमरा कि राये पर दिया हुआ था।
अपने जवान बेटे को खो चुके शाहपुर निवासी बुशहरी राम ने बताया कि दो माह के बाद स्वरूप सिंह का विवाह होना था, लेकिन विवाह से पहले ही अज्ञात लोग उसके बेटे को उससे छीन कर ले गए। मृतक का नालागढ़ चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। मृतक का सोमवार को उनके पैतृक गांव रेहलू में अंतिम संस्कार होगा।