![](https://indianbulletin.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-17-at-1.40.45-PM.jpeg)
हमीरपुर। सदर थाना के अंतर्गत दरकोटी में दो परिवारों में मारपीट हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रास केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमारी पत्नी पुरुषोत्तम लाल निवासी दरकोटी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 9 जून को वह अपने परिवार के साथ घर पर थी। रात करीब साढ़े आठ बजे उसके पड़ोसी संजीव कुमार और कमलेश कुमार पुत्र पूर्ण चंद ने उसके घर के पास उसके बेटे अनिल कुमार को धक्का दिया और उससे मारपीट शुरू कर दी। जब उसकी बेटी सुषमा और रेखा ने बीच बचाव करने की कोशिश की और उसने दोनों लड़कियों को भी पीट डाला। दूसरी ओर संजीव कुमार ने भी शिकायत दर्ज करवाई है कि 9 जून को रात करीब आठ बजे घर पहुंचा तो राजकुमारी और जोटू देवी उसकी माता भगवानी देवी के साथ गाली गलौज कर रही थीं। जब उसने उन्हें गाली गलौच करने से मना किया तो अनिल कुमार, विपिन, सुषमा उर्फ जोटू और राजकुमारी ने उसके साथी गाली गलौच किया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे उसे चोटें आई हैं।
उधर, पुलिस अधीक्षक जगत राम चौहान का कहना है कि पुलिस ने क्रास मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।