
अंब (ऊना)। अंब उपमंडल के कोर्ट परिसर के पास बैठे स्टांप वेंडर से आम आदमी की बहस कभी भी देखी जा सकती है। कारण है दो, पांच, दस और बीस रुपए के स्टांप पेपर का न मिलना। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन माह से छोटे स्टांप पेपर अंब में नहीं मिल रहे हैं। लोगों को दो रुपए के स्टांप की बजाए पचास रुपए एवं सौ रुपए का स्टांप खरीदना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों में अमन कुमार, बलदेव सिंह, नरेंद्र ठाकुर, प्रतिभा, प्रमोद, नरेश धीमान, बलविंद्र सिंह, कमलेश, एसके शर्मा, अधिवक्ता राजकुमार धनौटिया, अधिवक्ता विकास कश्यप ने बताया कि हलफनामा या छोटे मोटे कामों के लिए लगने वाली दस्तावेजों में दो, पांच, दस और बीस रुपए के स्टांप पेपर की जरूरत पड़ती है। लेकिन, ये स्टांप न मिलने के कारण जनता परेशान है। इस संदर्भ में जिला ट्रेजरी अधिकारी तिलक राज शर्मा का कहना है कि दो, पांच, दस और बीस रुपए के स्टांप पेपर विभाग से ही नहीं मिल रहे हैं। जिस कारण इसकी सप्लाई नहीं हो पा रही है। उन्हाेंने इसकी उपलब्धता जल्द से जल्द होने की संभावना जताई है।