दूसरी बार पुलिस को चकमा

ऊना। जिला मुख्यालय में सोमवार को कोर्ट के बाथरूम से हत्यारोपी के फरार होने की ऐसी दूसरी घटना है। ऊना में हत्यारोपियों ने पुलिस को दूसरी बार चकमा दिया है। इससे पूर्व हत्या के दोष में उम्रकैद की सजा भुगत रहा अमरीश राणा भी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। दोनों घटनाओं में समानता यह है कि दोनों बार फरार हत्यारोपियों ने धर्मशाला पुलिस को चकमा दिया। हालांकि जिस खिड़की से अमरीश राणा पुलिस को चकमा देकर भागा था, उस खिड़की को बाद में हमेशा के लिए बंद करवा दिया गया था, लेकिन इसके बाद मैहतपुर में उद्योगपति को गोली मारकर मौत के घाट उतारने का आरोपी राजीव कौशल बहुमंजिला भवन की पहली मंजिल में बने बाथरूम से जमीन पर कूद कर फरार होने में कामयाब रहा है। हत्या के आरोप में पकड़े गए राजीव कौशल को ऊना से धर्मशाला जेल में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां से उसे कोर्ट में पेशी के लिए ऊना लाया गया था। लेकिन उसने भी अमरीश राणा की ही तरह पुलिस को गच्चा दे डाला। बाथरूम से हत्यारोपी के फरार होने की इस दूसरी वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली को भी संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजीव कौशल को सोमवार के अतिरिक्तमंगलवार को भी कोर्ट में पेश किया जाना था। इसके चलते उसे ऊना की सब जेल में ही एक दिन के लिए रखे जाने की योजना थी।
कोर्ट परिसर से हत्यारोपी के फरार होने की घटना के बाद से ऊना में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि लोगों में दशहत का माहौल है। उसकी तलाश में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान लगभग हर सड़क पर नाके लगाकर वाहनों की चैकिंग की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उधर, पुलिस की अलग-अलग टीमों ने स्वां नदी के अतिरिक्त आसपास की खड्डों में भी जमकर धूल फांकी। वहीं हत्यारोपी की तलाश को लेकर पूरा दिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के भी फोन घनघनाते रहे। वहीं जिले के एसपी केसी शर्मा, एएसपी वीरेंद्र सिंह और डीएसपी सुरेंद्र शर्मा भी धर्मशाला में पुलिस की अहम बैठक में भाग लेने गए हुए थे। एसपी केसी शर्मा ने बताया कि पुलिस फरार हुए हत्यारोपी की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।

Related posts