दुराचार पीड़िता का होगा मनोवैज्ञानिक टेस्ट

धर्मशाला। नाबालिग युवती से दुराचार के मामले ने कांगड़ा पुलिस को बुरी तरह उलझा दिया है। फोरेंसिक और मेडिकल रिपोर्ट में क्लीन चिट मिलने के बावजूद आरोपी अर्धसैनिक जवान की राह आसान नहीं दिख रही। तीन दिन के पुलिस रिमांड और चौदह दिन का न्यायिक रिमांड पूरा होने के उपरांत धर्मशाला पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को धर्मशाला कोर्ट में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपी को दोबारा चौदह दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। वहीं अदालत ने पीड़ित युवती का मनोवैज्ञानिक टेस्ट करवाने के निर्देश भी दिए हैं।
अब पुलिस बुधवार को डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में पीड़ित युवती का मनोवैज्ञानिक टेस्ट करवाएगी। मनोवैज्ञानिक टेस्ट पर ही आरोपी अर्धसैनिक जवान का भविष्य निर्भर करेगा। वहीं फोरेंसिक और मेडिकल रिपोर्ट में दुराचार की पुष्टि न होने पर अब पुलिस कानूनी सलाह भी लेने जा रही है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा मोहित चावला ने कहा कि आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चौदह दिन का न्यायिक रिमांड मिला है। वहीं पीड़िता को टीएमसी में मनोवैज्ञानिक टेस्ट करवाने के आदेश भी मिले हैं।

Related posts