बद्दी (सोलन)। बद्दी के भुड़्ड गांव में कागंडा की एक युवती से दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी निखिल राठौर को बद्दी पुलिस ने रविवार को नालागढ़ स्थित अदालत में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जबकि दूसरा साथी फरार बताया जा रहा है।
25 मई को देर सांय कांगड़ा की एक युवती अपनी गाड़ी से नालागढ़ अपने किराये के कमरे में जा रही थी तो भुड्ड गांव के समीप निखिल राठौर सफारी से जा रहा था और उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। भुड्ड गांव के समीप ही उसने एक फैक्टरी के पीछे ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। इसके साथ एक अन्य युवक ने भी उसकी अस्मत लूटी। बाद में दोनों उसे वहां छोड़ कर फरार हो गए।
31 मई को युवती ने बद्दी थाने में आकर निखिल राठौर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामले की जांच कर रहे डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवती का मेडिकल कराया जिसमें शारीरिक दुष्कर्म होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी निखिल राठौर को दबोच लिया है।
एसपी अरूल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी निखिल को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। दूसरे आरोपी को भी शीघ्र दबोच लिया जाएगा।