दुबई के ट्रैवल पोर्टल के एम्बेस्डर बने सचिन

दुबई के ट्रैवल पोर्टल के एम्बेस्डर बने सचिन

दुबई: दुबई के एक ट्रैवल पोर्टल (मुसाफिर डाटकाम) ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपना ब्रैंड एम्बेस्डर नियुक्त किया है। कंपनी ने जारी बयान में कहा ‘सचिन के काम के प्रति समर्पण और दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर होने के नाते उन्हें कंपनी ने अपने ब्रांड के प्रचार के लिए चुना है। हमारा मानना है कि सचिन इसके लिए सही शख्सियत हैं।’

सचिन और कंपनी के बीच इस समझौते के तहत टीवी, रेडियो और प्रिंट मीडिया के अलावा वैश्विक स्तर पर मार्केटिंग शामिल हैं। वर्ष 2007 में स्थापित हुई इस वेबसाइट के लिए सचिन एक खास स्लोगन भी बोलते हुए नजर आएंगे। सचिन ने कंपनी के साथ अपने एसोसिएशन के बारे में बात करते हुए कहा ‘मैं कंपनी के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि इसके जरिए मैं लोगों को अपने सपनों को पूरा करने और दुनिया घूमने के लिए प्रेरित कर सकूंगा।’

Related posts