

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली को अलग-अलग जोन में बांटने जा रही है। दिल्ली के कंटेनमेंट इलाकों को रेड जोन में डाला गया है। इसके आसपास आने वाले इलाके ऑरेंज जोन में होंगे, जहां संक्रमण फैलने का खतरा दूसरे इलाकों से बहुत ज्यादा है। दिल्ली सरकार दोनों जोन का सोमवार से बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन करेगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के जिन इलाकों में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उन सभी एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। सरकार इसे रेड जोन के तौर पर देख रही है। शनिवार तक इनकी संख्या 33 थी। कई और इलाके चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें एक-दो दिन में कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। वहां पर भी बहुत सख्त तरीके से ऑपरेशन शील्ड लागू किया जाएगा।
केजरीवाल ने माना कि इन इलाकों के लोगों को काफी तकलीफ हो रही होगी, लेकिन यह सब लोगों और उनके परिवार की सेहत व जिंदगी के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट एरिया बढ़ाने के साथ उन इलाकों में बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन भी शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही विशेषज्ञों की सिफारिश पर जिन इलाकों को ऑरेंज जोन घोषित किया जाएगा उन्हें भी सैनिटाइज किया जाएगा।
सैनिटाइजेशन के लिए पीआई इंडस्ट्रीज ने दिल्ली सरकार को 10 हाईटेक जापानी मशीन दी हैं। एक मशीन से हर घंटे 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा सकेगा। दिल्ली जल बोर्ड की 50 मशीनों का भी सैनिटाइजेशन में इस्तेमाल करेंगे। सोमवार से 60 मशीनों के जरिए दिल्ली के रेड जोन और हाई रिस्क जोन को कोरोना वायरस से मुक्त करने का अभियान चलेगा।
43 हुई कंटेनमेंट इलाकों की संख्या, एक दिन में बढ़े 10 क्षेत्र
दिल्ली सरकार ने रविवार को 10 नए इलाकों को सील कर दिया। इन इलाकों में संक्रमित लोगों के मिलने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि आपरेशन शील्ड के तहत दिल्ली में सील किए गए इलाकों की संख्या 43 हो गई है। उन्होंने दिल्लीवालों को सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस का खतरा हो सकता है। जरूरी होने पर ही मास्क लगाकर बाहर निकलें।
दिल्ली के 10 नए रेड जोन
1. गली नंबर 5 और 5ए एच-2 ब्लॉक बंगाली कालोनी महावीर एनक्लेव
2. खड्डा कालोनी मकान नंबर 1144 से 1134 व 618 से 623 जैतपुर एक्सटेंशन
3. गली नंबर-16 कच्ची कालोनी मदनपुर खादर
4. ई-ब्लॉक अबु फजल एनक्लेव
5. मकान नंबर 97 से 107 और 120 से 127 कैलाश हिल्स, ईस्ट ऑफ कैलाश
6. ई-ब्लॉक ईस्ट आफ कैलाश
7. ए-30 के आस-पास का इलाका मान सरोवर गार्डन पश्चिमी जिला
8. मकान नंबर 53 से 55 और 25 शेरा मोहल्ला गढ़ी ईस्ट आफ कैलाश
9. बी ब्लॉक, जहांगीरपुरी।
10. महेला मोहल्ला, मदनपुर खादर।
ये हैं दिल्ली के 43 हॉटस्पॉट
