दाऊद के खिलाफ केस मजबूत करने में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपी बनाए गए दाऊद इब्राहिम व छोटा शकील के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए आवेदन दाखिल किया है। इस पर सुनवाई सोमवार को होगी। दाऊद मुंबई बमकांड मामले में पहले से ही भगोड़ा घोषित है। दिल्ली पुलिस ने जिला जज वी.के.खन्ना की अदालत में आवेदन दाखिल कर बताया कि दाऊद व छोटा शकील आईपीएल मैच स्पॉट फिक्सिंग को अंजाम दे रहे हैं। क्रिकेटर व बुकी को हवाला के जरिए पैसा दिया जा रहा है। पुलिस ने तर्क रखा कि श्रीसंत, अजीत चंदीला, अंकित चव्हाण सहित इस मामले में गिरफ्तार कई अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान इसका खुलासा हुआ है। पुलिस ने अदालत को बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए उनके मुंबई के पते पर पुलिस गई लेकिन वे यहां नहीं मिले। पूरे मामले की तह तक जाने के लिए इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है। ऐसे में दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाएं। श्रीसंत सहित सभी 26 के खिलाफ मकोका भी दाऊद व छोटा शकील के मामले में लिप्त होने के आधार पर ही लगाया गया है। दाऊद व छोटा शकील सहित उनके गिरोह के कई सदस्यों को अदालत ने पहले ही मुंबई बमकांड मामले में भगोड़ा घोषित कर रखा है। पिछले 20 वर्षो से इन्हें गिरफ्तार करने के अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी प्रयास विफल हो चुके हैं। ऐसे में उनके खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी वारंट लेना मात्र एक औपचारिकता ही है। पुलिस उनके गिरफ्तारी वारंट लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर इस मामले में भी उन्हें भगोड़ा घोषित करवाकर अपना केस मजबूत करने में जुट गई है। पुलिस के आवेदन पर सोमवार को सुनवाई होगी।

टिंकू व रमेश के प्रोडक्शन वारंट जारी
अदालत ने आईपीएल फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार अश्वनी अग्रवाल उर्फ टिंकू व रमेश व्यास के खिलाफ फिर से प्रोडक्शन वारंट जारी किए हैं। अदालत ने मुंबई पुलिस को दोनों को 10 जून को दिल्ली अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है। इससे पूर्व पुलिस ने पहले से लिए प्रोडक्शन वारंट को तामिल करवाने की तिथि 7 जून करवा ली थी, लेकिन दोनों को शुक्रवार को अदालत में पेश नहीं किया गया। अब अदालत ने पुलिस के आग्रह पर नए सिरे से प्रोडक्शन वारंट जारी कर दोनों को 10 जून को पेश करने का निर्देश दिया है।

Related posts