
हरियाणा के तेज तर्रार मंत्री अनिल विज(गब्बर) अपने तीखे तेवर के लिए जाने जाते हैं। वह काम में जरा सी भी लापरवाही में अधिकारियों की भरी सभा में क्लास लगा देते हैं। यहां तक कि वह ऑन द स्पॉट अधिकारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर देते हैं। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज एक बार फिर से अधिकारियों पर भड़क गए। इस बार उनके निशाने पर पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिकल विंग के एक्सईएन थे। विज ने एक्सईएन को साफ शब्दों में सस्पेंड करने की चेतावनी दे डाली। अंबाला के जीटी रोड पर निर्माणाधीन शहीद स्मारक की लिफ्ट न चलने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज नाराज हो गए। उन्होंने मौके पर एक्सईएन को बुलाकर फटकार लगा दी और निलंबित करने की चेतावनी दे दी। उन्होंने एक्सईएन को व्यवस्था ठीक करने के लिए 10 दिन का समय दिया। उन्होंने कहा कि 10 दिन में अगर लिफ्ट शुरू नहीं हुई तो 11वें दिन वह निरीक्षण करने फिर आएंगे, अगर लिफ्ट बंद मिली तो निलंबन की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। दरअसल कैबिनेट मंत्री अनिल विज वीरवार को शहीद स्मारक में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान मेमोरियल टॉवर की दोनों लिफ्ट चालू नहीं होने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज खासे नाराज हुए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिकल विंग के एक्सईएन नवीन राठी को फटकार लगाते कहा कि 10 दिन तक लिफ्ट नहीं चली तो ग्यारहवें दिन आप सस्पेंड होंगे। उन्होंने कहा वह 11वें दिन आकर लिफ्ट में टावर के ऊपरी हिस्से तक जाएंगे।