दस किलो चरस के साथ दो तस्कर धरे

देहरादून। दस किलो चरस के साथ बृहस्पतिवार को चंद्रबनी क्षेत्र से दो तस्कर धरे गए। इनकी पहचान आरिफ उर्फ काला पुत्र वसीर अहमद निवासी मेंहूवाला माफी और आकिब पुत्र फईम अहमद निवासी मुस्लिम कॉलोनी के रूप में हुई। दोनों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसएसआई विनोद सिंह गुसाईं व एसआई नरोत्तम बिष्ट के नेतृत्व में गई टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया था। आरिफ के पास से पुलिस ने छह किलो पांच सौ ग्राम चरस बरामद किया। जबकि आकिब के पास से तीन किलो 510 ग्राम बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने यह चरस सहारनपुर के बेहट क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर लाने की बात स्वीकारी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र के मुताबिक दोनों निजी संस्थानों के हास्टल और किराये के कमरों में रहने वाले छात्रों को यह माल बेचते हैं। पुलिस इनके ग्राहकों की भी जांच कर रही है।

Related posts