आनी (कुल्लू)। सरकारी स्कूलों में जहां अध्यापकों के कई पद रिक्त पडे़ हैं वहीं केंद्रीय प्राथमिक स्कूल दलाश में एक पद पर दो प्रभारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दलाश के प्राथमिक स्कूल में आजकल दो सीएचटी कार्यभार संभाले हुए हैं। इससे पूर्व भी यहां दो-दो सीएचटी कार्यभार संभाल चुके हैं। यहां से हाल ही में सीएचटी के पद पर तैनात सुरेश शर्मा का तबादला 16 अप्रैल को बंजार ब्लाक के लिए किया गया था। उनकी जगह पर दूसरे सीएचटी को तैनात कर दिया गया। सुरेश शर्मा ने इस संदर्भ में कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने सीएचटी सुरेश को स्टे दे दिया।
2010 में शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यदि किसी कर्मचारी को कोर्ट द्वारा स्टे मिलता है तो दूसरे कर्मचारी को विभाग द्वारा वापस उसी स्थान पर भेजा जाना प्रस्तावित है। इसके बावजूद विभाग सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है।
उधर, खनाग स्कूल में सीएचटी का पद पिछले दो महीनों से रिक्त चला है। आनी के बीपीइओ ज्ञान शर्मा ने माना कि दलाश स्कूल में दो सीएचटी कार्यभार संभाले हुए हैं। वह कोर्ट के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। एक सीएचटी का मासिक वेतन खनाग स्कूल से निकल रहा है। उन्होंने माना कि पहले भी दलाश में एक पद पर दो सीएचटी ने कार्यभार संभाला था।