दरारों से बेकार बह रहा हजारों लीटर पानी

हरोली (ऊना)। क्षेत्र के भदसाली में चार हजार लोगों को पेयजलापूर्ति करने वाले टैंक की हालत जर्जर हो गई है। हालत ऐसी है कि आईपीएच के निकम्मेपन के कारण पानी बेकार बह रहा है। लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाने की दिशा में किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया है। पानी के मेन टैंक मेें दरारें आ गई हैं। यह टैंक किसी भी वक्त टूट सकता है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस टैंक से चार हजार लोगों को पीने का पानी मिलता है। पिछले दो साल से लोग इस टैंक की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। अब लोगों ने अपनी जेब से पैसे खर्च कर टैंक की मरम्मत करवाई है। गांव के लोगों में राजेश कुमार, रिंकू, अश्विनी कुमार, विनोद कुमार, विक्रम सिंह, निरंजन सिंह, संजू का कहना है कि विभाग को कई बार इस समस्या के संदर्भ में अवगत करवाया है। विभाग ने इस टैंक की मरम्मत का टेंडर भी कर दिया था, लेकिन दो साल से इसकी मरम्मत का काम शुरू ही नहीं हो पाया है। वहीं, भदसाली का नलकूप नंबर 48 पिछले डेढ़ साल से खराब पड़ा है। इस नलकूप से 300 कनाल भूमि को पानी मिलता है। गांव के लोग फसलों को पानी अपने निजी ट्यूबवेल या पानी किराए पर लेकर कर रहे हैं। गांववासियों ने कहा कि विभाग को जल्द से जल्द इस टैंक की मरम्मत करवानी चाहिए और खराब पडे़ ट्यूबवेल को ठीक करवाना चाहिए। वहीं विभाग के एसडी पीएल शर्मा ने कहा कि टैंक की अवधि खत्म हो चुकी है। नया टैंक बनाने का टेंडर हो चुका है, जल्द ही मरम्मत का काम शुरू हो रहा है। वहीं, खराब पड़े ट्यूबवेल को भी ठीक करवाया जा रहा है।

Related posts