दबंगों के डर से घर छोड़ दर-दर भटक रहा परिवार

उत्तरकाशी। डुंडा प्रखंड के हुल्डियाण गांव में दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार के पांच सदस्यों के साथ मारपीट कर उन्हें घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। दुधमुंहे बच्चे को साथ लेकर दर-दर भटक रहे इस पीड़ित परिवार ने डीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
तीन बच्चों और पत्नी सहित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हुल्डियाण गांव निवासी महादेव सिंह ने बताया कि छह मई को इसी गांव के कुछ लोगों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। पटवारी द्वारा मामला दर्ज न करने पर उन्होंने न्यायालय में आवेदन दिया। उसके बाद 17 मई को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज हुआ, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई। इससे दबंगों के हौंसले बुलंद हैं और उन्होंने फिर 28 मई को उन्होंने घर में घुस मारपीट कर डाली।
इस घटना से भयभीत महादेव अपने दो माह के बच्चे समेत पांच सदस्यीय परिवार को लेकर घर छोड़ने को मजबूर हो गया है। उसने डीएम के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम डा.आर.राजेश कुमार ने एसडीएम डुंडा को जांच के आदेश दिए हैं। कानूनगो नत्थी सिंह पंवार ने बताया कि यह इन दो परिवारों के बीच आपसी रंजिश का मामला है। दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की विवेचना की जा रही है।

Related posts