नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस का दक्षिण जिला इन दिनों चर्चा में है। इस चर्चा का विषय है दक्षिण जिला डीसीपी बीएस जायसवाल की ओर से एसओ (स्पेशल ऑफिसर) की फौज खड़ी करना। डीसीपी जायसवाल ने अपने पुराने एसओ को निलंबित करने के बाद नौ एसओ रखे हैं। हालांकि, इनमें चार को उन्होंने वापस थाने में भेज दिया है। अब उन्होंने पांच एसओ रखे हैं। अभी तक डीसीपी के पास एक-दो एसओ होते हैं।
दक्षिण जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार, डीसीपी जायसवाल ने थानों में तैनात तेजतर्रार व मेहनती सब-इंस्पेक्टर को एसओ रखा है। इनमें लीगल सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर विजय सिंह, एसटीएफ से एसआई कुलदीप, कोटला मुबारकपुर थाने से विशाल चौधरी, आरकेपुरम थाने से माधव कृष्ण व एसएस यादव, फतेहपुरबेरी थाने से सतीश लोहिया, डिफेंस कॉलोनी थाने से शिवदेव दहिया, मालवीय नगर से करमवीर व सफदरजंग एन्क्लेव से जयप्रकाश को एसओ के लिए बुलाया था। इनमें से कुलदीप, विशाल चौधरी, माधव कृष्ण और एसएस यादव को वापस थानों में भेज दिया गया है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डीसीपी ने हर थाने से (दक्षिण जिले में 16 थाने हैं) एक-एक सिपाही को एसओ कार्यालय में तैनात करने के लिए बुलाया है। अब जिले में ये चर्चा जोरों पर है कि डीसीपी इतने भारी-भरकम स्टाफ का क्या करेंगे। दक्षिण जिला पुलिस सूत्रों का कहना है कि डीसीपी जायसवाल ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुशवाहा से सिपाही व हवलदार के ट्रांसफर व प्रोस्टिंग के अधिकार भी ले लिए हैं। दिल्ली पुलिस के जिलों में एसआई, एएसआई की पोस्टिंग व ट्रांसफर डीसीपी करता है, जबकि हवलदार व सिपाही की ट्रांफसर-पोस्टिंग अतिरिक्त उपायुक्त करते हैं। बताया जा रहा है कि अब दक्षिण जिले में सिपाही व हवलदार की भी ट्रांसफर-पोस्टिंग डीसीपी जायसवाल खुद करेंगे।