थुरल में दस लाख की चोरी

थुरल (कांगड़ा)। पुलिस चौकी थुरल के अंतर्गत गांव काना स्वां से शातिर चोर दो घरों के ताले तोड़कर लाखों के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर गए। शिकायत मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम ने मौके का दौरा किया। साथ ही डाग सक्वायड को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्षेत्र में चोरी की वारदातों से दहशत है।
पुलिस के अनुसार थुरल पंचायत की रहने वाली उर्मिला देवी पत्नी जगदीश चंद ने घर में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वीरवार रात को भोजन करने के उपरांत जब वह सोने लगी तो अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद वह थोड़ी दूरी पर बने अपने बेटे सुनील कुमार के घर सोने चली गईं। शुक्रवार सुबह जब वह वापस अपनी घर आईं तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। महिला ने बताया कि चोर घर से गहनों तथा नकदी समेत करीब आठ लाख की चपत लगा गए।
वहीं इसी पंचायत में ही चुनी लाल शर्मा के घर से भी शातिर गहनों और नकदी समेत दो लाख के सामान पर हाथ साफ कर गए हैं। वारदात की रात चुनी लाल अपने एक रिश्तेदार के पास गांव पट्टी गए हुए थे। पीड़ित के भतीजे रवि कुमार ने फोन पर चोरी की सूचना दी। थुरल चौकी प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। फोरेंसिक विशेषज्ञ डा. विजय, डा. अजय राणा तथा डाग स्कवायड से निस्वार्थ पठानिया ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाए।

Related posts