
निरमंड (कुल्लू)। निरमंड ब्लाक की त्वार पंचायत में तीन माह से रसोई गैस की आपूर्ति नहीं हो पाई है। इसके चलते यहां के आधा दर्जन गांवों के लोग परेशान हैं। परेशान उपभोक्ताओं ने विभाग से शीघ्र गैस की आपूर्ति करने की मांग की है। गैस आपूर्ति समय पर न होने से उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। त्वार पंचायत प्रधान नंद लाल, स्थानीय निवासी शंकर दास वर्मा, सुंदर सिंह, महेंद्र सिंह, अमर सिंह, जगत राम, ईश्वर दास आदि का कहना है कि संबंधित विभाग से गैस आपूर्ति की कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन उन्हें हर बार आश्वासन ही मिलते हैं। इसके चलते लोगों को मुश्किलें पेश आ रही हैं। लकड़ी कटान पर प्रतिबंध होने के कारण लोगों के पास खाना बनाने के लिए गैस ही एकमात्र साधन है, लेकिन तीन माह से गैस के सिलेंडर खाली पड़े होने से उन्हें हीटरों पर खाना पकाना पड़ रहा है। त्वार पंचायत के झियारा, ओलीनाड, ढंकापाड, रेमू, त्वार, ठांस, लांज आदि गांवों के लोगों ने विभाग से जल्द गैस आपूर्ति की मांग की है।
उधर, त्वार पंचायत में समय पर गैस की आपूर्ति न होने के मामले में रामपुर गैस एजेंसी प्रभारी रमेश ठाकुर से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पर्याप्त स्टाक न होने से यहां आपूर्ति नहीं की जा सकी है। उन्होंने कहा कि यहां दो-तीन दिन के भीतर लोगों को गैस उपलब्ध करवा दी जाएगी।