नई दिल्ली। शिल्पा शेट्टी और राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। राज कुंद्रा ने आईपीएल-4, 5 और 6 में अपनी टीम पर सट्टा लगाने की बात स्वीकार की है। ऐसे में पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कुंद्रा कहीं फिक्सिंग में तो शामिल नहीं था। सूत्रों का कहना है कि बुकी रमेश व्यास से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस एक बार फिर राज को पूछताछ के लिए बुलाएगी। ऐसे में अगर वह फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार हो जाते हैं तो उन पर मकोका लगाया जा सकता है। विशेष पुलिस आयुक्त एस.एन श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा ने बताया कि वह करीब छह सात बुकीज से संपर्क में था। सभी बुकीज की पहचान कर ली गई है। फिलहाल सभी फरार हैं। उनकी तलाश में कई टीमें लगी हैं। स्पेशल सीपी के मुताबिक फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि रमेश व्यास की कुंद्रा से कभी बातचीत हुई या नहीं। इस संबंध में रमेश से पूछताछ की जा रही है। कुंद्रा ने पुलिस को बताया था कि उसने आईपीएल में सट्टे में जो भी पैसा लगाया वह सारा हार गया, लेकिन पुलिस के गले यह बात नहीं उतर रही है। कुंद्रा ने आखिर अपनी टीम पर ही सट्टा क्यों लगाया। कहीं उसने अपनी टीम की जानकारियां बुकीज को तो नहीं दी। या वह खुद फिक्सिंग में शामिल था या नहीं। इन सभी बातों की जांच की जा रही है। फिलहाल दिल्ली पुलिस राज का पासपोर्ट अपने कब्जे में ले रखा है। उसे मामले की जांच में शामिल रहने के लिए भी कहा गया है।
Related posts
-
पीएम मोदी ऑटो एक्सपो का आज करेंगे उद्धघाटन, जानिए आम जनता कब से कर पाएगी दर्शन
दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो... -
दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन की आज अंतिम तिथि, अभी तक 841 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
दिल्ली में विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। उम्मीदवारों की जांच... -
किसान पैदल कूच करेंगे शम्भू बॉर्डर से दिल्ली, जानिए क्या है योजना ?
शंभू बार्डर से 21 जनवरी को 101 किसान फिर दिल्ली की तरफ पैदल कूच करेंगे। किसान मजदूर...