
शिमला। उप महापौर टिकेंद्र पंवर ने शहर की सड़कों को खोदकर ऑप्टिकल फाइबर बिछाने वाली टेलीकॉम कंपनियों से हिस्सेदारी लेने की मांग की है। निगम महापौर और आयुक्त को भेजे पत्र में उप महापौर ने सिर्फ सड़क की खुदाई की राशि लेने पर एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम टेलीकॉम कंपनियों से प्रति कनेक्शन शुल्क लेगा तो करोड़ों की होगी।
उप महापौर ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियां हर दूसरे-तीसरे माह सड़कों को खोद देती हैं। सड़क खोदकर कंपनियां तो करोड़ों का कारोबार कर रही हैं, लेकिन शहर की सड़कों की खुदाई से निगम को नाममात्र की आय हो रही है। उन्होंने निगम की आय बढ़ाने का तरीका सुझाते हुए कहा कि सड़क खोदकर बिछाई जाने वाली ऑप्टिकल फाइबर की एवज में कंपनी से प्रति कनेक्शन कुछ शुल्क वसूलने का फैसला लिया जाना चाहिए। सूचना के इस युग में कोई भी टेलीकॉम कंपनी नगर निगम को भागीदारी देने से गुरेज नहीं करेगी। नगर निगम को जल्द इस संदर्भ में पहल करनी चाहिए। उप महापौर ने कहा कि भागीदारी का फैसला लिए जाने तक नगर निगम को सड़क की खुदाई की अनुमति देने पर भी रोक लगानी चाहिए।