तेंदुए का आतंक, राहगीर पर हमला

शिमला। राजधानी के लोग तेंदुए के आतंक से खौफजदा हैं। बीती रविवार शाम हिमलैंड के समीप शिवपुरी से कनलोग जा रहे 55 वर्षीय व्यक्ति पर आदमखोर तेंदुए ने हमला कर दिया। प्राइमरी स्कूल के पास घात लगाकर बैठे तेंदुए ने परमानंद शर्मा, निवासी हरिहर मोहन निवास कनलोग की बाजू को बुरी तरह नोच डाला। घायल का आईजीएमसी ले जाया गया, जहां सारी रात उनका आपरेशन चलता रहा।
आपातकालीन वार्ड में भर्ती पेशे से ठेकेदार परमानंद शर्मा ने बताया कि वे रोज की तरह शिवपुरी से कनलोग पैदल मार्ग से जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर लगी सभी स्ट्रीट लाइटें बंद थीं। जैसे ही वे प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे, घात लगाकर बैठा तेंदुआ उन पर झपट पड़ा। उन्होंने तेंदुए से बचने के लिए बाजू से मुंह ढक लिया। आदमखोर तेंदुए के मुंह में उनकी बाजू आ गई। मदद के लिए वे जोर-जोर से चिल्लाए। शोर मचने पर तेंदुआ वहां से भाग गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना परमानंद के घर पर दी। परमानंद के बेटे दीपक शर्मा ने बताया कि तेंदुए ने उनके पिता को बुरी तरह से नोच कर लहूलुहान कर दिया था। घायल अवस्था में पिता को रात को आईजीएमसी पहुंचाया गया। रविवार रात एक आपरेशन हुआ है लेकिन इस हमले से उनकी बाजू बेकार हो गई है। डाक्टर एक और आपरेशन करने की बात कर रहे हैं।

दो माह पूर्व की थी शिकायत
कनलोग के दीपक शर्मा, राजू, प्रवेश, हेमंत और प्रदीप ने बताया कि मार्च में भी वन विभाग को क्षेत्र में तेंदुए को कई बार देखे जाने की शिकायत की थी। विभाग से पिंजरे लगाकर लोगों के बचाव के लिए कहा था लेकिन दुर्भाग्यवश विभाग ने अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है।

घायल की हालत खतरे से बाहर : डा. राहुल
आईजीएमसी के उप चिकित्सा अधीक्षक डा. राहुल राव ने कहा कि आर्थो विभाग ने एक आपरेशन कर दिया है। परमानंद शर्मा की हालत खतरे से बाहर है। बाजू को हुए नुकसान को ठीक करने के प्रयास जारी हैं।

Related posts