
कालाअंब (सिरमौर)। चैत्र नवरात्र मेले के तीसरे दिन त्रिलोकपुर स्थित महामाया बाला सुंदरी जी के मंदिर में लगभग 28 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने माथा टेका। इस अवसर पर मां के दरबार में लगभग 11 लाख 68 हजार 554 के करीब चढ़ावा भी चढ़ा। इसके अलावा विभिन्न राज्यों से पहुंचे। भक्तगणों ने 1505 ग्राम चांदी तथा 23 ग्राम सोना भी मां के दरबार में भेंट किया। त्रिलोकपुर मंदिर समिति के प्रबंधक रूप राम नेगी ने बताया कि मंदिर परिसर में शनिवार तड़के भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में खड़े होकर मां बाला सुंदरी के दरबार में माथा टेका।