तीन सीटों पर नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में

खटीमा। क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव में 21 जून को 1,724 मतदाता नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जबकि चार सहकारी समितियों और अन्य समितियों से दो सदस्य निर्विरोध चुनकर आ गए हैं। जबकि खेतलसंडा खाम से गीता सिंह व मझोला सहकारी समिति से कश्मीर सिंह ने नाम वापस ले लिया है।
क्रय विक्रय सहकारी समिति के चुनाव में उत्तरी सहकारी समिति से हरिकृष्णा का नामांकन पत्र खारिज होने के कारण रोशन सिंह व पूरन सिंह का आना तय है। दक्षिणी सहकारी समिति से सुरजीत सिंह गीता रावत, झनकट से हरप्रीत सिंह, सुनीता देवी निर्विरोध चुने गए हैं। मझोला सहकारी समिति से कश्मीर सिंह के नाम वापस लेने के बाद बलराज सिंह व मालती देवी का निर्विरोध चुना जाना तय है। अन्य समितियों से भुवन जोशी व पंकज सिंह चुनकर आ चुके हैं।
21 जून को तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में खेतलसंडा खाम से गीता सिंह के नाम वापस लेने के बाद चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिसमें महेंद्र सिंह, अशोक बत्रा, सुरेंद्र कुमार, मो. अजहर, झनकट/बिगराबाग में निशान सिंह हरमीत सिंह, मझोला/ मुंडेली में महेश चंद, अरविंद कुमार, दलजीत सिंह चुनाव मैदान में हैं। खेतसंडा खाम में 1103, झनकट/बिगराबग में 228 वोटर, मझोला/मुंडेली सीट में 393 वोटर मतदान करेंगे।

Related posts