तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर कर दी थी पति की हत्या, कंकाल बरामद, डेढ़ माह बाद ऐसे हुआ खुलासा

तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर कर दी थी पति की हत्या, कंकाल बरामद, डेढ़ माह बाद ऐसे हुआ खुलासा

सोनीपत (हरियाणा) 

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव बारोटा में किराये पर रहने वाली महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी थी और शव को दिल्ली-अंबाला रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था। परिजनों ने मामले की शिकायत बिहार पुलिस को दी तो खुलासा हो सका। बिहार पुलिस रविवार को आरोपी महिला व उसके प्रेमी को लेकर सोनीपत पहुंची। जीआरपी ने आरोपियों की निशानदेही पर झाड़ियों से कंकाल बन चुके शव को बरामद कर लिया गया है। जीआरपी ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी महिला व उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के भवानीपुर का रहने वाला रामबालक यादव (36) पत्नी गुलाब देवी और तीनों बच्चों के साथ मजदूरी करने 10 अगस्त को सोनीपत आया था। रामबालक के भाई दीनबंधु यादव का सितंबर के बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। उसने भाई के गायब होने की शिकायत बिहार में सिसेश्वर थाना पुलिस को दी थी।

उसे पता लगा कि भाभी अपने मायके में है, जिस पर उससे फोन पर बात की तो उसने कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी। उसके बाद दीनबंधु ग्रामीणों के साथ अपने भाई की ससुराल में पहुंचा। वहां पर गुलाब देवी मिल गई। उसने पहले रामबालक के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया। इस पर ग्रामीणों ने पंचायत में गुलाब देवी से सख्ती से पूछताछ की। इस पर उसने अपने प्रेमी विजय के बारे में बताया। वह उसकी ससुराल का ही रहने वाला है। बाद में गुलाब देवी ने बताया कि रामबालक के बारे में विजय से पूछताछ करो। इस पर बिहार पुलिस को बताया गया। 

डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, नरेला में आकर रहने लगा था विजय 
जीआरपी के अनुसार गुलाब देवी ने बताया कि उसका गांव के विजय यादव के साथ प्रेम-प्रसंग करीब डेढ़ साल से चल रहा था। उनके बारोटा पहुंचने के बाद वह दिल्ली में नरेला रेलवे स्टेशन के पास आकर रहने लगा था। इसकी जानकारी पति को लग गई थी। वह दोनों को मिलने नहीं दे रहा था। उसके चलते 24 सितंबर में बारोटा-सफियाबाद सड़क मार्ग पर उसको बहाने से लेकर पहुंची। वहां पर पहले से ही विजय मौजूद था। उसने सिर में डंडा मारकर रामबालक की हत्या कर दी थी।
कंकाल के टुकड़े हुए बरामद 
बिहार पुलिस सोनीपत पहुंची। उसके साथ विजय यादव और रामबालक के परिजन थे। जीआरपी और बिहार पुलिस वारदात वाले स्थान पर पहुंची। वहां पर पुलिस को झाड़ियों में खोपड़ी का कुछ हिस्सा व कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने कंकाल को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। 

रामबालक के पास दो बेटी और एक बेटा
रामबालक के भाई ने जीआरपी को बताया कि उसके भाई के पास दो बेटियां व एक बेटा हैं। उसकी करीब आठ साल पहले गुलाब देवी के साथ शादी हुई थी। उसके भाई को विजय के बारे में पता लगा गया था, जिसके चलते वह सोनीपत में मजदूरी करने आया था। गुलाब देवी ने इसकी जानकारी विजय को दे दी थी। कुछ ही समय बाद वह भी पड़ोस में नरेला आकर रहने लगा। 

पुलिस कंकाल का कराएगी डीएनए टेस्ट 
शव की हड्डियों तक को जानवर नोच गए हैं। ऐसे में पोस्टमार्टम में कुछ हाथ लगने वाला नहीं है। जीआरपी कंकाल का डीएनए सैंपल कराएगी। हड्डियों का डीएनए लेने के साथ ही उसके भाई दीनबंधु यादव का डीएनए लेकर मिलान कराया जाएगा।  
बिहार पुलिस व मृतक के भाई ने शव रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में पड़ा होने की सूचना दी। घटनास्थल से कंकाल बरामद किया है। डीएनए टेस्ट से शव की पहचान व पोस्टमार्टम में मौत के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।  – धर्मपाल सिंह, जांच अधिकारी, जीआरपी सोनीपत

Related posts