तीन झोपड़ियां जलीं

शक्तिफार्म। आग से तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गई और उसमें रखी 5 हजार की नगदी समेत घरेलू सामान व अनाज भी जल गया। आगजनी में गाभिन गाय की झुलसकर मौत हो गई। राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना का मुआयना किया। झोपड़ी स्वामी ने करीब एक लाख रुपये की क्षति बताई है।
शुक्रवार की रात करीब 2 बजे राजनगर गांव में विपुल विश्वास के घर में लगे मीटर से चिंगारी निकली और विपुल की मच्छरदानी ने आग पकड़ ली। आग की तपिश से नींद से जागा विपुल अपने तीन बच्चों को लेकर झोपड़ी बाहर निकल आया। वह जब कुछ समझ पाता कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और रसोई घर, गोशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को आगजनी की सूचना दी। जिस पर तत्काल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों व पुलिस ने जब तक आग पर काबू पाया, सब कुछ जलकर राख हो चुका था। गृह स्वामी विपुल ने बताया कि आगजनी में 5 हजार की नगदी, दो साइकिल, 12 कुंतल अनाज व अन्य घरेलू सामान नष्ट हो गया और गाभिन गाय की झुलसकर मौत हो गई। आग से करीब 1 लाख रुपये के नुकसान की संभावना है। सूचना पर शनिवार की सुबह तहसील कर्मियों ने मौका मुआयना।

Related posts