हल्द्वानी। शहर भले बहुत बड़ा नहीं, लेकिन यहां चोर सबसे बड़े हैं। इसीलिए हाथ बांधकर बैठी मित्र पुलिस के सामने एक के बाद एक घर खंगाले जा रहे हैं। लुटते घरों को बचाने का पुलिस के पास कोई इंतजाम नहीं, लेकिन एक ताला चोरों को पकड़वाएगा और घर भी बचाएगा। चोरी के मकसद से घर में घुसे चोर अगर ताले को छुएंगे तो ध्वनि की स्वीकार्य सीमा से करीब दो गुना यानि 110 डेसीबल की तेज आवाज में सायरन बताएगा कि घर लुटने वाला है बचा लो। ‘जापानी एंटी थेफ्ट लॉक’ नामक यह ताला जनता की रक्षक पुलिस से मीलों आगे है।
हल्द्वानी में चोरों का आतंक इन दिनों बहुत तेजी से बढ़ा है। कोई दिन ऐसा नहीं जब घर न लुटे। चोरी के बाद पुलिस मौका मुआयना करती है और तब तक चोरों का निशाना अगला घर बन जाता है। साफ है कि पुलिस का डंडे और डर की चोरों को कोई परवाह नहीं। क्योंकि उन्हें मालूम है कि चोरी करने के बाद पुलिस आएगी और ढूंढते रह जाएगी। घर को अभेद्य बनाने के लिए बेशक बाजार में इलेक्ट्रानिक डिवाइसों की कमी नहीं, लेकिन इनकी कीमत सुरक्षा में रोड़ा बनती है।
जापानी एंटी थेफ्ट ताला हाईटेक होने के साथ कीमत में भी बिलकुल अलग है। इस लॉक के बारे में जेड सिक्योरिटी सोल्यूसंस के मनोज कालाकोटी और अनुराग वर्मा बताते हैं कि ये एक खूबसूरत ताला है और इलेक्ट्रिक मैग्नेटिक सिद्धांत पर काम करता है। ताला स्टेनलैस स्टील का बना है और पूरी तरह जंगरोधी है। यदि कोई ताले को छूने या दूसरी चाबी लगाने की कोशिश मात्र भी करता है तो इसमें तीव्र 110 डेसीबल की के साथ सायरन बजने लगता है। सायरन ताले से जुड़ा हुआ है। इसके बजते ही आसपास के लोग समझ सकते हैं कि चोर दस्तक दे चुके हैं। ताले की कीमत मात्र दो हजार रुपये के करीब है।