तांदी और सलपट टीमों ने जीते क्रिकेट मैच

केलांग। जिला स्तरीय लता ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में जनजातीय क्षेत्र के खिलाड़ी खूब दमखम दिखा रहे हैं। उदयपुर स्थित स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मुकाबलों में छातिंग इलेवन को तांदी इलेवन ने एक तरफा मैच में नो विकेटों से शिकस्त दी। एक अन्य मुकाबले में सलपट की टीम ने मडग्रां को 25 रनों से हरा कर अगले दौर में प्रवेश पाया। क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक बालकृष्ण ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला भर से करीब 24 टीमें भाग ले रही हैं।
पहले मैच में टास जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी छातिंग की पूरी टीम 87 रन बनाकर आल आउट हो गई। छातिंग के बल्लेबाज तांदी के गेंदबाज विक्कू के स्वींग के आगे टिक नहीं पाए। छातिंग की ओर से गणेश ने सर्वाधिक दो छक्कों की मदद से 14 रन बनाया। तांदी के गेंदबाज विक्कु ने चार विकेट झटके। तांदी के बल्लेबाज सुरेंद्र ने 41 और दीपू ने नाबाद 21 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। तांदी की टीम ने यह मुकाबला 9 विकेटों से जीता। एक अन्य रोमांचक मैच में सलपट ने मडग्रां को 25 रनों से हराया। सलपट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर जीत के लिए 86 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलपट के बल्लेबाज प्रमोद ने 27 रन बनाए। प्रेमदास ने विरोधी टीम के चार विकेट झटके। लक्ष्य हासिल करने उतरी मडग्रां की पूरी टीम 61 रन बनाकर आल आउट हो गई। प्रतियोगिता के संयोजक बालकृष्ण ने बताया कि टूर्नामेंट में जिला भर से आए खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

Related posts