

- ऊधमसिंह नगर और श्रीनगर में जमातियों पर मुकदमे, पुलिस को सूचना नहीं देने का आरोप
निजामुद्दीन मरकज में जुटे कई हजार जमातियों में उत्तराखंड के भी 34 जमाती थे। इनमें से 26 अभी नहीं लौटे हैं, जबकि कुछ दिन पहले लौटे आठ लोगों को कल ही कोरोंटाइन कर दिया गया था।
पुलिस महानिदेशक अपराध अशोक कुमार ने बताया कि एक जनवरी से लेकर अब तक 713 जमाती उत्तराखंड लौटे थे। जनवरी और फरवरी में आए जमातियों को 14 दिन से ज्यादा हो चुके हैं।
डीजी ने खुद सूचना देने का अनुरोध किया
यदि किसी में कोरोना के लक्षण पाए गए तो जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार के बाद भी कुछ जमाती अपनी उपस्थिति को पुलिस से छिपा रहे हैं। श्रीनगर कोतवाली में बिजनौर से लौटे जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरा मुकदमा ऊधमसिंह नगर में दर्ज हुआ है। डीजी अशोक कुमार ने 28 दिन में जमात से लौटे लोगों से खुद ही पुलिस को सूचना देने का अनुरोध किया है, ताकि उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा सके। अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।