तंग मार्गों पर भी मिलेगी एंबुलेंस सुविधा

चंबा। शहर के तंग संपर्क मार्गों से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए अब शहरवासियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्षेत्रीय अस्पताल प्रबंधन जल्द एक जिप्सी व एक वैन को एंबुलेंस सेवा में बदलने जा रहा है। जिन छोटे व तंग मार्गों पर बड़ी एंबुलेंस नहीं जा पाती हैं, उन स्थानों पर छोटी एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन ने पहले से मौजूद दो छोटी एंबुलेंस की मरम्मत करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इनकी मरम्मत पर रोगी कल्याण समिति एक लाख 30 हजार खर्च करेगा। उल्लेखनीय हो कि कुछ गांवों के अलावा शहर के मोहल्लों को जाने वाले संपर्क मार्ग काफी तंग हैं। इन मार्गों पर कुछ प्वाइंट ऐसे हैं, जहां पर छोटे वाहनों को ले जाने में भी दिक्कतें पेश आती हैं। मोहल्लों में 108 राष्ट्रीय एंबुलेंस भी नहीं जा पाती हैं। शहर वासियों ने अस्पताल प्रबंधन के समक्ष यह बात उठाई थी। अस्पताल प्रबंधन इस पर तुरंत अमल करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। एंबुलेंस की सुविधा मिलने से शहरवासियों की लंबे अरसे से चली आ रही मांग पर भी विराम लग जाएगा। दो एंबुलेंस आने से ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोगियों को एंबुलेंस के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी छोटी एंबुलेंस का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।
क्षेत्रीय अस्पताल के एमएस डा. विनोद शर्मा ने बताया कि एंबुलेंस की मरम्मत के लिए आदेश जारी किए हैं। एंबुलेंस की मरम्मत पर एक लाख तीस हजार खर्च किए जाएंगे। एंबुलेंस आने से मरीजों को दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ेंगी।

Related posts