ढोलक-चिमटे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध

नयनादेवी (बिलासपुर)। चैत्र नवरात्र पर इस बार सुरक्षा के लिहाज से मंदिर में ढोल और चिमटे बजाने पर तक प्रतिबंध रहेगा। उपायुक्त ने जहां इलाके में धारा 144 लगाई है। मंदिर न्यास ने भी प्रबंध पुख्ता कर लिए हैं। मंदिर के कपाट 24 घंटों में साढे़ 21 घंटे खुले रहेंगे। यानी सिर्फ ढाई घंटे के लिए मंदिर बंद रहेंगे। अन्य समय श्रद्धालु कभी भी देवी के दर्शन कर सकते हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से नारियल का प्रसाद बंद किया गया है। हलवा का प्रसाद बांटने से प्रसाद गिर जाए तो उससे फिसलन बढ़ जाती है। इससे अनहोनी हो सकती है। मंदिर के सह मेला अधिकारी मदन लाल शर्मा ने बताया कि रात्रि 12 बजे से दो बजे तक मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे। दोपहर को करीब आधा घंटा के लिए 12:30 बजे मंदिर बंद रहेगा। अन्य समय श्रद्धालु देवी के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर परिसर में करीब सौ अस्थाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जो लंगर, सफाई व्यवस्था और अन्य इंतजाम देखेंगे। एसडीएम बिलासपुर एवं मंदिर न्यास के अध्यक्ष डा. एमएल मेहता ने बताया कि नवरात्र को लेकर तमाम इंतजाम पूरे हैं। उन्होंने देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से भी शांति बनाए रखने की अपील की है।

Related posts