
आगरा। कमिश्नरी से लेकर ताजमहल को जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस और पीएसी के कब्जे से ताज दर्शन को आए पर्यटक सहम गए। दोपहर साढ़े 12 बजे पुलिस ने ताज को जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया। इससे सैकड़ों देसी विदेशी पर्यटक कैद हो गए। तकरीबन दो घंटे तक पर्यटक अंदर फंसे रहे।
अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस और पीएसी ने सुबह ही कमान संभाल ली थी। पुरानी मंडी से लेकर पूर्वी गेट, पश्चिमी गेट, दक्षिणी गेट तक पुलिस ही नजर आ रही थी। दोपहर साढ़े 12 बजे अधिवक्ताओं के कमिश्नरी से पुरानी मंडी की ओर कूच करने की खबर मिलते ही पुलिस ने ताजमहल की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बैरियर से बंद कर दिया।
शाहजहां पार्क का मेन गेट भी बंद कर दिया। इससे पार्कमें सैकड़ों पर्यटक फंसे रहे। अधिकांश पर्यटकों को बाहर के रास्तों की जानकारी नहीं थी। इसके चलते वह ताजमहल के आसपास गेटों पर टहलते रहे। कई पर्यटक ऐसे थे, जिनकी गाड़ियां पश्चिमी गेट पर पार्किंग में खड़ीं थीं, लेकिन उन्हें पार्किंग तक नहीं आने दिया। करीब दो घंटे तक पर्यटक ताजमहल में कैद रहे। हालांकि जो पर्यटक बैरियर तक पहुंचे उन्हें पुलिस ने आगे जाने का रास्ता दिया, लेकिन ज्यादातर पर्यटक फोर्स को देखकर सहम गए।