चंडीगढ़ : एक खास अवसर के लिए सन्नी देओल और बॉबी देओल ‘पंजाब केसरी’ के सैक्टर-25, चंडीगढ़ स्थित ऑफिस पहुंचे। इस मौके पर एक विशेष साक्षात्कार के दौरान दोनों ने बताया कि अपनी नई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ को लेकर वे काफी उत्सुक हैं। यह फिल्म 6 जून को भारत और विदेशों में रिलीज होने जा रही है।
दुख होता है सुनकर बॉलीवुड स्टार सन्नी देओल ने कहा कि आज नई पीढ़ी के सिर पर ही समाज की पूरी जिम्मेदारी है। यह समाज को नई दिशा देने के लिए अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी का निर्माण इस प्रकार से किया जाना चाहिए जैसे पौधों को सींचा जाता है। इन्हें किसी प्रकार से मायूस नहीं होने दिया जा सकता। फिल्म में पंजाबी टच का जिक्र करते हुए सन्नी ने कहा कि पंजाबी और पंजाब देओल परिवार की रगों में बसा हुआ है, इसलिए बहुत दुख होता है जब इस बात का पता चलता है कि पंजाब के युवाओं में नशे की आदत बन रही है। ड्रग्स में डूब रहे यूथ को हमें बचाना होगा। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि पंजाब का नई पीढ़ी को नशे से दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि पंजाबियों की शान बरकार रखी जा सके।
कुछ सवाल देओल बद्रर्स से
सवाल : बॉबी, एक बार फिर आप सन्नी और पापा के साथ काम कर रहे हैं ; दोनों के साथ आपकी कैमिस्ट्री कैसी रही।
जवाब :भइया के साथ काम करके हमेशा ही कुछ सीखने को मिलता है। वे प्रतिभा के स्तंभ हैं। हम एक-दूसरे को इतनी अच्छी तरह से जानते हैं कि पापा और भइया के साथ काम करना काफी आसाना हो जाता है। कई बार पापा सीन्स को इंप्रोवाइज करते हैं, अपनी लाइनों को बदलते हैं (मुस्कराते हैं) लेकिन पापा का यही ढंग है और वह जानते हैं कि कैसे वह अपनी बेहतर परफॉर्मैंस दे सकते हैं लेकिन कुल मिलाकर एक नई स्क्रिप्ट और अद्भुत टीम है। इस फिल्म में कुछ लाइनें उन्होंने ही लिखी हैं, इसी वजह से हमने फिल्म बनाई है। यह फिल्म मूलत: हम तीनों -गजोधर, परमवीर और धर्म की है ।
सवाल : सन्नी, 4 दिन बाद फिल्म रिलीज होने वाली है। आप फिल्म और इसकी रिलीज को लेकर कितने उत्साहित हैं।
जवाब : फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं लेकिन साथ ही नर्वस भी हूं। एक समय था कि हम एक फिल्म करने के बाद दूसरी फिल्म में व्यस्त हो जाते थे, इसलिए रिस्पांस की कभी परवाह नहीं करते थे लेकिन इन दिनों हमने एक फिल्म पूरी की है और इस बात को लेकर काफी नर्वस हैं कि इस पूरे प्रयास का परिणाम कैसा होगा? लेकिन इस फिल्म को लेकर हम पूरी तरह आश्वस्त हैं क्योंकि फिल्म के ट्रेलर को काफी शानदार रिस्पांस मिला है। मुस्कराते हुए लेकिन ज्यों-ज्यों रिलीज का दिन निकट आ रहा है कॉन्फीडैंस भी इधर-उधर हो रहा है।
सवाल : फिल्म लंदन में शूट की है, क्या लंदन आपका पंसदीदा स्थान है।
जवाब : हमने पहली फिल्म ज्यादातर पंजाब में शूट की थी। सब कुछ स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है लेकिन हमारे लिए फिल्म का अधिकांश भाग लंदन में शूट करना काफी आसान रहा क्योंकि वहां पर उपस्थित भारतीयों ने हमें घर जैसा ही महूसस कराया और वहां का माहौल भी काफी आरामदायक रहा।
सवाल : सन्नी इस सवाल पर आपका क्या जवाब है।
जवाब : सन्नी- हम पंजाब के हैं, पंजाब के बारे जरूर सोचते हैं, पर अगर ज्यादा सोचेंगे तो लोग कहेंगे बायस्ड हो गए हैं इसलिए अपने पूरे देश और लोगों के बारे में सोचना पड़ता है। इसलिए हमें जहां सही लगता है वहीं शूट करते हैं लेकिन हां, हमारी फिल्मों मे ज्यादातर पंजाबी फ्लेवर होता है।
सवाल : बॉबी आपने इस फिल्म में नई प्रतिभाओं को लिया है, खास तौर से संगीत निर्देशक शरीब-तोशी, 35 ऑस्ट्रेलियन मॉडल एवं अभिनेत्री क्रिस्टीना अखीवा को, क्या कहना है आपका।
जवाब : नई प्रतिभा पूरे उत्साह, समय और समर्पण के साथ अपना योगदान देती है जबकि पहले से ही प्रसिद्ध लोग यह नहीं कर पाते लेकिन यकीन मानो हम फिल्म में उनकी परफॉर्मैंस से काफी खुश हैं, संगीत भी शानदार है जो पहले से ही जोर-शोर से बिक रहा है।
सवाल : सन्नी, इस फिल्म में कौन सा गाना जड़ों से जुड़ा हुआ है और आपका पसंदीदा है।
जवाब : मेरे हिसाब से सभी गाने अच्छे हैं लेकिन जहां तक जड़ों से जुड़े होने की बात है तो पापा का सचिन गुप्ता द्वारा लिखा गाना- मैं तां एदां ही नचणा मेरा पसंदीदा गाना है। हमारे निदेशक संगीथ सिवान ने इस गाने को बेहतरीन ढंग से डायरैक्ट किया है।