डीबीएस में भिड़े एनएसयूआई कार्यकर्ता

डीबीएस पीजी कालेज में बुधवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ पड़े। छात्र संघ कार्यालय में कुर्सी मेज पलटने से शुरू हुई लड़ाई कार्यालय से बाहर लात घूंसों में तब्दील हो गई। मौके पर मौजूद एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट में बमुश्किल कार्यकर्ताओं को समझाया।

पढ़े, उत्तराखंड की खबरों की विशेष कवरेज

कालेज में एनएसयूआई कार्यकर्ता और छात्र संघ अध्यक्ष सुशील का किसी बात को लेकर कुछ कार्यकर्ताओं से विवाद हो गया। देखते ही देखते छात्रों में जमकर लात घूंसे चलने लगे। झगड़ रहे छात्रों को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट ने समझाने का प्रयास किया लेकिन काफी देर तक छात्र एक दूसरे को पीटते रहे। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो पाया। इस विवाद के बाद प्राचार्य डा. ओपी कुलश्रेष्ठ ने बाहरी तत्वों का कालेज में प्रवेश रोकने का आदेश दिया है।

Related posts