डामरीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन

चंबा (टिहरी)। चंबा-उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली पर लोगाें का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। गुस्साए लोगों ने बीआरओ और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। एक सप्ताह में कार्रवाई न होने पर नगरवासियों ने राजमार्ग पर बेमियादी चक्का जाम की चेतावनी दी है।
शनिवार को चंबा-उत्तरकाशी राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा पर जनप्रतिनिधि और व्यापारी सड़कों पर उतर आए। कहा कि चंबा बाईपास से पेट्रोल पंप तक सड़क के बुरे हाल हैं। इस डेंजर जोन पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ दिनों पहले एक मासूम बच्चे की भी इसी स्थान पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद बीआरओ ने राजमार्ग में गड्ढों को मिट्टी से पाटकर इतिश्री निभा दी है। सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र रमोला, टीआर चमोली का कहा कि सड़क से उड़ने वाली मिट्टी से आसपास के व्यापारियों और लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। एक सप्ताह में डामरीकण न करने पर मार्ग पर जाम लगाया जाएगा। प्र्रदर्शनकारियों में गिरीश कोठारी, वीरेंद्र रमोला, गंभीर सिंह, सुमेर भंडारी, चैन सिंह, शूरवीर रमोला, मूर्ति सिंह, शैलवीर रणावत आदि शामिल थे।

Related posts