
रुड़की। शनिवार को सीएचसी पहुंचे मरीजों और उनके तीमारदारों ने डाक्टरों के समय से न आने पर जमकर हंगामा काटा। बाद में सीएमएस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। सीएमएस ने ड्यूटी से नदारद डाक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है।
क्षेत्र के सामुदायिक केंद्र की ओपीडी में मरीजों के देखने का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे का है। सामुदायिक केंद्र में सीएमएस समेत पांच डाक्टरों की तैनाती है। मरीजों का कहना है कि ओपीडी में बैठने वाले डाक्टर कभी समय से नहीं बैठते हैं। शनिवार को भी सीएमएस को छोड़कर कोई डाक्टर समय से अस्पताल नहीं पहुंचा। जब कोई डाक्टर दोपहर 11 बजे तक नहीं पहुंचा तो सुबह से बैठे मरीजों का गुस्सा सातवें असमान पर चढ़ गया। गुस्साए मरीजों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे सीएमएस डा. प्रदीप कुमार सिंह ने मरीजों को समझा बुझाकर शांत कराया। सीएमएस ने बताया कि ड्यूटी से नदारद डाक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
क्या कहते हैं मरीज
कई दिनों से इलाज के लिए आ रही हूं। कभी भी कोई डाक्टर समय से नहीं आता है। सुबह से आठ बजे से बैठे हैं। अभी तक डाक्टर साहब नहीं आए हैं।
-रेहाना
खांसी जुकाम की दवा लेने आई हूं। जांच भी होनी है, लेकिन डाक्टर साहब नदारद हैं। पता नहीं कब आएंगे।
-अफसाना
बहुत तेज बुखार चढ़ा है, लेकिन डाक्टर साहब का अतापता नहीं है। डाक्टर साहब कब आएंगे कोई नहीं बता पा रहा है। सभी सरकारी अस्पतालों का एक जैसा हाल है।
-रशीद
मेरी बेटी को बुखार है। सुबह आठ बजे से डाक्टर के इंतजार में बैठी हूं। अभी तक डाक्टर साहब नहीं आए हैं।