ठंड ने बढ़ाए निमोनिया के मरीज

चंबा। जिला में ताजा हिमपात व बारिश से ठंड बढ़ने के चलते निमोनिया के शिकार मरीजों की संख्या में दोगुने से ज्यादा इजाफा हुआ है। पिछले तीन चार दिनों में हिमपात से बढ़ी ठिठुरन ने काफी संख्या में लोगों को बीमारी का शिकार बनाया है। जिला अस्पताल में निमोनिया के शिकार मरीज काफी संख्या में पहुंचे हैं। गंभीर हालत में पहुंचे मरीजों को दाखिल करना पड़ा है। वार्ड नंबर चार में ऐसे मरीजों की संख्या 37 से बढ़ कर 80 पहुंच चुकी है। अभी ठंड के शिकार मरीजों का आना जारी है। इसके अलावा ओपीडी में काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं।
मेडिसन के एमडी डा. जितेंद्र महाजन ने बताया कि ठंड बढ़ने से निमोनिया के शिकार मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में 80 के करीब मरीज दाखिल चल रहे हैं। उन्होंने जिला के लोगों को हिदायत दी है कि वे ठंड से बचें। डा. महाजन ने कहा कि सुबह-शाम ठंड से बचाव जरूरी है। उन्होंने ठंड से बचने के लिए आग सेकें, गर्म कपड़े पहनें और खुले में घूमने से बचाव करें। साथ ही शुगर व हार्ट के मरीजों को हल्का व्यायाम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को ठंड से बचाने के उपाए किए जाएं। इसमें लापरवाही न बरती जाए।

Related posts