ट्रैकिंग दल के तीन सदस्य लापता

रोहड़ू। डोडरा क्वार से किन्नौर के सांगला को रवाना हुआ तीन सदस्यीय ट्रैकिंग दल लापता हो गया है। तीन दिन से दल के सदस्यों का पता नहीं चला है। सूचना के बाद प्रशासन तथा पुलिस का बचाव दल लापता लोगों की तलाश में रवाना हो चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन लोगों का ट्रैकिंग दल 12 जून को शिमला से वाया डोडरा क्वार किन्नौर के सांगला को निकला है। तीन दिन से दल के सदस्यों का परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो रहा है। सोमवार को दल के परिजनों ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी है। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम डोडरा क्वार को इसकी सूचना दी गई है। डोडरा क्वार के एसडीएम अशोक चौहान ने बताया कि सूचना के बाद पटवारी तथा पुलिस के जवानों को डोडरा क्वार के जाखा गांव की ओर लापता युवकों को तलाशने के लिए बारिश में ही रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि युवकों के किनौर के सांगला घाटी में पहुंचने की भी अभी तक सूचना नहीं है। डीएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि एसडीएम डोडरा क्वार की सूचना के बाद पुलिस के जवानों को प्रशासन के कुछ लोगों के साथ तलाश के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किनौर के सांगला पुलिस थाने में भी संपर्क किया जा रहा है। ट्रैकिंग दल में तीन युवक शामिल होने की सूचना है।

Related posts