ट्रेन के आगे किया प्रदर्शन

बाजपुर। लालकुंआ से अमृतसर और रामनगर से बांद्रा टर्मिनल मुंबई ट्रेन को वाया बाजपुर होकर चलाने की मांग को लेकर लोगों ने स्टेशन पर प्रदर्शन कर सांकेतिक रूप से ट्रेन को रोका और स्टेशन मास्टर को रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 20 जून से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
बृहस्पतिवार को शाम साढे़ छह बजे क्षेत्र के सामाजिक और विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता एकत्र होकर समाज सेवी केशव कुमार पासी, भाकियू प्रदेश कोषाध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह रिम्मी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने प्रस्तावित अमृतसर से लालकुंआ चलाए जाने वाली ट्रेन को वाया बाजपुर होकर चलाने की मांग को लेकर लालकुंआ से काशीपुर जा रही ट्रेन के आगे सांकेतिक रूप से रोककर प्रदर्शन कर स्टेशन मास्टर अशोक कुमार को रेल मंत्री सीपी जोशी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ट्रेन न चलने पर 20 जून से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। मौके पर कुवंरजीत सिंह पूनिया, अमोलक चंद, विशाल गोयल, सुशील सिंघला, सुरेश, आलोक गोयल, रजविंदर गुप्ता, योगेश राजपूत, मंदीप सूरी आदि थे।

Related posts