
भोजनगर (सोलन)। कुमारहट्टी-नाहन सुपरहाइवे पर लगने वाले टोल टैक्स बैरियर का विरोध तेज होता जा रहा है। बैरियर छावनी परिषद डगशाई की ओर से लगाया जा रहा है। विरोध के चलते क्षेत्र की दस से अधिक पंचायतों के प्रतिनिधि और कुमारहट्टी के टैक्सी चालक छावनी सीईओ जेवी सिंह से मिले। उन्होंने बैरियर न लगाने के लिए पंचायतों का प्रस्ताव भी उन्हें सौंपा। इस संबंध में सीईओ ने आश्वासन दिया है कि वह इस मुद्दे को बैठक में उठाएंगे। इसके उपरांत टैक्सी चालकों व बस आपरेटरों का प्रतिनिधिमंडल डीसी मीरा मोहंती से भी मिला और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया। डीसी सोलन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सुपर हाइवे पर एंट्री टैक्स बैरियर नहीं लगने दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में शांति पुंडीर, नंदलाल, मोहन लाल, जयपाल, हरिकिशन शर्मा, संजय कुमार, रणजीत सिंह, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार और जगदीश समेत कई लोग मौजूद रहे। वहीं इस बारे में पीसीसी सदस्य और चेवा पंचायत के प्रधान रमेश चौहान ने कहा कि यदि कुमारहट्टी में बैरियर लगता है तो स्थानीय लोग मामला अदालत तक लेकर जाएंगेे। यह सड़क प्रदेश सरकार ने बनाई है और इस सड़क में छावनी परिषद का कोई योगदान नहीं है और न ही छावनी परिषद की जमीन में यह सड़क बनी है।