टावरों की बिजली काटी, हजारों फोन खामोश

धौलाकुआं (सिरमौर)। विद्युत बोर्ड ने वीरवार को कार्रवाई करते हुए दूरसंचार विभाग के टोका तथा बायला में स्थित टावरों के कनेक्शन काट दिए। दूर संचार विभाग ने बिजली का बिल जमा नहीं करवाया था। इसकी एवज में यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल दूर संचार विभाग के 2 बड़े टावरों में बिजली सप्लाई बंद होने से संबधित सर्किट को बड़ा झटका लगा है। टावरों के कनेक्शन कट जाने से लगभग हजारों उपभोक्ताओं के सामने समस्या पैदा हो गई है। बीएसएनएल के टोका तथा बायला टावरों के बंद होने से दूरभाष विभाग में भी हड़कंप मचा है। विद्युत बोर्ड के अनुसार बीएसएनएल ने बोर्ड को तकरीबन 15 हजार रुपये की राशि का भुगतान करना है। जिसे विभाग अभी तक नहीं कर पाया।
क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को मिलने वाली दूरभाष सेवा इससे सीधे तौर पर प्रभावित हो कर रह गई है। क्षेत्र में सेवाएं फिलहाल ठप पड़ गई हैं। बीएसएनएल के डिविजनल इंजीनियर एसके शर्मा ने बताया कि बिलों का भुगतान सोलन कार्यालय से किया जाता है। सोलन कार्यालय से जो मनी ड्राप्ट भेजा गया था, वह गुम हो गया है। जिसके बारे विभाग अपने स्तर पर छानबीन कर रहा है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सेवाओं को बहाल रखने के लिए जनरेटर का सहारा लिया जा रहा है। उपभोक्ता सोमचंद, आबिउद अली, लाल सिंह, आदि ने बताया कि बिरला बायला एंव टोका के बीएसएनएल टावर बंद होने से धौलाकुआं, पड़दूनी, कोटड़ी ब्यास, कुडियों, माजरा, कोलर, ददाहू सहित दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल सेवा ठप हो कर रह गई हैं। इन क्षेत्रों में लोगों का संपर्क दूरभाष के जरिये नहीं हो पा रहा है। उधर, विद्युत बोर्ड बद्री नगर उपमंडल के सहायक अभियंता आरएस राणा ने स्पष्ट किया है कि दूरभाष ने वीरवार को ही टोका टावर का बिल जमा करवाया है। बायला टावर का बिल अभी लंबित है। बोर्ड टोका टावर की सप्लाई बहाल कर रहा है।

Related posts