
ऊना। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती रामपुर स्थित दमकल विभाग के कार्यालय में मंगलवार को किसी ने भीषण अग्निकांड की झूठी सूचना देकर विभागीय कर्मचारियों की दौड़ लगवा दी। बताए गए स्थान पर पहुंचने के बाद दमकल कर्मी वहां कुछ भी न पाकर काफी देर तक परेशान हुए। वहीं कॉल करने वाले की ओर से दिए गए नंबर पर दोबारा कॉल करने पर विभागीय कर्मचारियों का संपर्क शिमला के किसी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी से हो गया। आग लगने की इस फर्जी कॉल से न केवल दमकल विभाग बल्कि अन्य लोगों में खलबली मची रही।
मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे किसी ने दमकल विभाग के कार्यालय में फोन कर यह सूचना दी कि रक्कड़ कालोनी स्थित पानी की टंकी के पास भयंकर आग लगी है। जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है, जबकि लाखों की संपत्ति खतरे में है। विभागीय कर्मचारियों ने फोन करने वाले का नंबर नोट करवाने को कहा, जिस पर उसने उन्हें अपना नंबर लिखवा दिया। सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभागीय कर्मचारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। लेकिन, वहां पहुंचने के बाद उन्हें कुछ नहीं मिल पाया। जिस पर उन्होंने कॉलर की ओर से दिए नंबर पर संपर्क किया तो वह शिमला के किसी अस्पताल में काम करने वाले एक व्यक्ति का निकला। दमकल विभाग के अधिकारी कमल स्वरूप ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि किसी ने दमकल विभाग को कॉल कर आग लगने की झूठी सूचना दी है। जिससे दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की फर्जी कॉल्स कर दमकल विभाग के कर्मचारियों का समय बर्बाद न करें। इस आपात नंबर पर झूठे कॉल करने से दूसरे स्थानों पर होने वाले हादसों को रोकना मुश्किल हो जाता है।