झंडूता बस स्टैंड वाहनों के लिए पड़ा छोटा

झंडूता (बिलासपुर)। झंडूता तहसील मुख्यालय लेकिन बस अड्डे की दरकार। झंडूता बाजार में जाम लगना आम सी बात हो गई है जिससे न केवल वाहन चालकों बल्कि यहां से गुजरने वाले हर आदमी को समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन इस ओर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। हालांकि यहां पर यातायात व्यवस्था सुचारु रखने को होमगार्ड की तैनाती की गई है लेकिन उचित जगह न होने के कारण होमगार्ड जवान भी असहाय नजर आता है।
लोगों में प्रकाश चंद, सत्तपाल सिंह, महेंद्र सिंह, सुरेश, श्याम सिंह, विजय, रोहित, सुरजीत, संजीव, अनिल गौतम सहित अन्य ने कहा कि झंडूता बाजार में हर रोज सैकड़ों वाहनों की आवाजाही रहती है लेकिन कई बार देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। उन्होंने कहा कि बाजार में जाम लगने से हर किसी को समस्या उठानी पड़ती है। सबसे ज्यादा समस्या स्कूली बच्चों को उठानी पड़ती है। जिस दौरान उन्हें बाजार में लगे जाम से जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है। समस्या के बारे में कई बार सरकार को अवगत करवाया गया लेकिन इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई। तहसील मुख्यालय होने के चलते यहां पर बस स्टैंड की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए ताकि आमजनता को समस्या नहीं उठानी पड़े।
उधर, एसडीएम घुमारवीं राजीव कुमार ने कहा कि झंडूता में प्रशासन के सहयोग से जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Related posts